बाल झड़ना [ Falling Hair ]
![]() |
Falling Hair |
कंघी से बालों को संवारते समय यदि उनमें से कुछ टूटकर कंधे से लग जाये तो समझना चाहिये कि बालों का झड़ना प्रारम्भ हो गया है ।
रोग के कारण –
• अनेक कारणों से बाल झड़ने लगते हैं -
• बालों की जड़ों का कमजोर होना ।
• थायरायड ग्लैण्ड के आध्यान्तर रस ( Hormones ) के पूर्ण मात्रा में न निकलने से । ।
• पिट्युटरी ग्लैण्ड के आभ्यान्तर रस में कमी । ।
• टी . बी . की प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों में । ।
• सिर में रूसी ( Dandruf ) ।
• सिर में जूं पड़ने से । ।
• टाइफाइड आदि किसी पुरानी बीमारी के ठीक हो जाने के बाद । । →
• गंजरोग ( Alopesia ) ।
• कालाजार ज्वर से पीड़ित होने पर । →
• कड़ी या पुरानी बीमारी के बाद अथवा किसी एक या सभी अंगों की कमजोरी एवं दिमागी दुर्बलता । ।
• एक कारण वंशानुगत भी । ।
• सिर की त्वचा पर फुसी ।
• एक्जीमा आदि हो जाने पर ।
नोट - ० बालों के गिरने का सबसे बड़ा कारण ' डेन्ड्रफ इन्फेक्शन होता है जो सिर की त्वचा पर प्रभाव करता है । ऐसी मान्यता आजकल है ।
•• बाल झड़ने की चिकित्सा व्यवस्था ••
• अपना कंघा सदैव स्वच्छ रखें ।
• सप्ताह में 1 बार शैम्पू अवश्य प्रयोग करें । ।
• साधारण स्नान वाले साबुन ( Toilet soap ) सिर पर न लगायें । ।
• विभिन्न प्रकार के तेलों का बालों में लगाना छोड़ दें ।
• नारियल का तेल सप्ताह में 1 - 2 बार स्नान से पहले बालों में लगाकर हल्की मालिश करें । ।
• यदि सिर की त्वचा के छिलके उतरते हों तो सैलशन शैम्पू , सिटावलोन 2 % लोशन का प्रयोग करें ।
• ‘ हाइड्रोकोर्टिसोन स्काल्प लोशन तथा के 5 हेयर टिंचर ( जर्मन रेमेडीज ) का प्रयोग प्रशस्त । ।
•• बाल झड़ने में सेवन कराने योग्य अपडेट एलो . पेटेन्ट टेबलेट ••
1 . कैल्शियम पैण्टोथिनेट ( Calcium pentothenate ) - 1 - 1 टिकिया दिन में 3 - 4 बार सेवन करावें ।
2 . थायराइड टेबलेट ( Thyroid Tabs ) - 1 - 1 टिकिया दिन में 3 - 4 बार ।
3 . बीकाडैक्स फोर्ट ( Becadex forte ) ग्लैक्सो कं ' - 1 - 2 कै . दिन में 3 - 4 बार कई दिन अथवा माह तक ।
4 . बीपेन्थिन ( Bepanthen ) ( रोश कं ) विटामिन बी कम्पलेक्स फोर्ट - 2 - 2 टिकिया दिन में 3 बार ।
5 . ग्लैक्सो कं ' - 1 - 1 टिकिया दिन में 3 बार दें ।
•• बाल गिरने में लगाने योग्य एलो . पेटेन्ट इन्जेक्शन ••
1 . कैल्शियम पेण्टोथीनेट ( Calcium pentothenate ) - 2 मि . ली . का इन्जेक्शन माँस में लगावें ।
2 . बौकोजाइम अथवा बीकानेक्स अथवा बीप्लेक्स फोर्ट विद विटा , बी12 अथवा विटामिन बी कम्पलेक्स - किसी एक का इन्जेक्शन माँस में नित्य अथवा नित्य तीसरे दिन लगावें ।
० बालों की जड़ों में लगाने योग्य पेटेन्ट क्रीम / लोशन आदि ०
1 . जेनीसोल ( Genisol - फिसोन्स ) - शैम्पु की भाँति बालों की जड़ों में लगावें ।
2 . पाइलोकार्पोन नाइट्रेट - 1 / 6 गेन का टीका सिर में ।
3 . टिं , कैन्थरडिस 4 ड्राम , ऑयल आफ रोज 2ड्राम , आलिव ऑयल 2औंस - इन सबको मिलाकर नित्य प्रातः सायं सिर पर मलते रहने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है ।
4 . वीपेन्थिन ( Bepanthen ) का इन्जेक्शन - रात को सोते समय सिर पर मलें ।
0 comments:
Post a Comment